Liver Disease: लिवर होगा खराब तो चेहरे पर दिखाई देने लगेंगे ये सभी लक्षण, हो जाएं सावधान...

Liver Problems: अत्याधिक फैट के कारण भी हमारा लिवर काफी बीमार पड़ सकता है. हमारा लिवर हमारी ओवर ऑल हेल्थ के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. ऐसे में अगर हमारे लिवर में जरा सी बी प्रॉब्लम आती है तो हमारी ओवर ऑल हेल्थ बिगड़ सकती है.

Liver Disease: लिवर होगा खराब तो चेहरे पर दिखाई देने लगेंगे ये सभी लक्षण, हो जाएं सावधान...
Stop

Fatty Liver: आज के बदलते हुए लाइफ स्टाइल की वजह से लोगों में फैटी लिवर की समस्या का पाया जाना काफी आम हो चुका है. आमतौर पर वही लोग लिवर से जुड़ी समस्याओं को सामना करते हैं जो एक अच्छी लाइफस्टाइल मेनटेन नहीं करते. बहुस से लोगे के लिवर में काफी ज्यादा मात्रा में फैट जम जाने की वजह से फैटी लिवर की शिकायत शुरू हो जाती है. अत्याधिक फैट के कारण भी हमारा लिवर काफी बीमार पड़ सकता है. हमारा लिवर हमारी ओवर ऑल हेल्थ के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. ऐसे में अगर हमारे लिवर में जरा सी बी प्रॉब्लम आती है तो हमारी ओवर ऑल हेल्थ बिगड़ सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारा लिवर न केवल हमारे भोजन को पचाता है बल्कि हमारे शरीर में पैदा हो रहे खतरनाक टॉक्सिन को भी बाहर निकालता है. ऐसे में अगर हमारा लिवर खराब होता है तो कैंसर, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज और टाइप 2 डायबिटीज जैसी घातक बीमारियां भी हो सकती हैं. 

आमतौर पर हमारे शरीर में फैटी लिवर की समस्या दो रूप में पाई जाती है. एक है एल्कोहॉलिक फैटी लिवर बीमारी और दूसरी है नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या. एक तरफ जहां, अत्याधिक शराब के सेवन से लोगों को एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है. तो वहीं मोटापे, डायबिटीज़ और हाई ब्लड शुगर की वजह से नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या देखने को मिलती है. ऐसा हमारी खराब लाइफस्टाइल की ही वजह से होता है. 

आपको बता दें कि लिवर में होने वाली बिमारी के लक्षण सीधे हमारे चेहरे पर भी दिखने शुरू हो जाते हैं. तो चलिए पता करते हैं कि फैटी लिवर की स्थिति में हमारे चेहरे पर क्या-क्या देखा जा सकता है. 

  • आंखें और स्किन पड़ जाते हैं पीले
  • स्किन होने लगती है लाल 
  • शरीर की छोटी-छोटी नसें भी देने लगती हैं दिखाई 
  • चेहरे पर मवाद वाले और लाल-लाल दाने होना

Latest news

Powered by Tomorrow.io