Indian Army Special Scholarship: जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए भारतीय सेना ने शुरू की स्पेशल स्कॉलरशिप

Sadbhavan Mission of Indian Army: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के वंचित छात्रों की मदद के लिए शुरू की स्पेशल स्कॉलरशिप. 'सद्भावना' ऑपरेशन के तहत 146 विद्यार्थियों को मिलेंगे 1.2 लाख रुपये.

Indian Army Special Scholarship: जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए भारतीय सेना ने शुरू की स्पेशल स्कॉलरशिप
Stop

Indian Army Scholarship for J&K: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने के लिए नया कदम उठाया है. सेना ने प्रदेश के वंचित छात्रों को शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए एक स्कॉलशिप शुरू की है. दरअसल, इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में  'सद्भावना' ऑपरेशन के तहत विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना-2023 की शुरूआत करने का फैसला किया है. 

विद्यार्थियों को मिलेंगे 1.2 लाख रुपये 

वहीं, रविवार को सेना के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 'सद्भावना' ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना कश्मीर घाटी के अलग अलग जिलों से 146 विद्यार्थियों को 1.2 लाख रुपये की मदद मुहैय्या करेगी. छात्रों की पढ़ाई के लिए दी जा रही ये धनराशि विंचतों के लिए काफी अहम है. 

भारतीय सेना कर रही मदद

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, "इन विद्यार्थियों के संबंध में शेष व्यय संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा वहन किया जाएगा. 12 संबद्ध विश्वविद्यालय हैं जिनमें ये छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल करेंगे." रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक सेना अपने इस स्पेशल कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के वंचित छात्रों को छात्रवृति मुहैय्या करा उन्हें विशेषाधिकार प्राप्त या संपन्न छात्रों के बराबर लाना चाहती है. इसके लिए सेना जम्मू कश्मीर के असाधारण क्षमताओं और समर्पण प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. 

कुपवाड़ा के 34 विद्यार्थियों चुने गए

रक्षा प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि इस स्पेशल स्कॉलरशिप के लिए कुपवाड़ा जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भी आवेदन किया है. जिसके बाद सेना ने उनके लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किए. जिसके नतीजन 34 विद्यार्थियों को चुना गया है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io