Bollywood in Ladakh: '3 इडियट्स' से लेकर 'शमशेरा' तक, बॉलीवुड की कई हिट फिल्में लद्दाख में हुई हैं शूट

Film Shooting in Ladakh: बॉलीवुड की ऐसी कई ऐसी सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो लद्दाख की अलग-अलग खूबसूरत और मशहूर जगहों पर शूट हो चुकी हैं. उदाहरण के तौर पर '3 इडियट' से लेकर 'शमशेरा' तक बहुत सी हिट फिल्मों में लद्दाक की झलक देखने को मिल जाएगी.

Bollywood in Ladakh: '3 इडियट्स' से लेकर 'शमशेरा' तक, बॉलीवुड की कई हिट फिल्में लद्दाख में हुई हैं शूट
Stop

Beauty of Ladakh: अपने शुष्क मौसम और भीषण ठंडे रेगिस्तान और शानदार नज़ारों से लबालब लद्दाख सैलानियों को काफी पसंद आता है. लद्दाख अपने इन्हीं शानदार नज़ारों के लिए न केवल सैलानियों की पसंदीदा जगह है बल्कि बॉलीवुड के लिए भी बेहद ख़ास है. बॉलीवुड की ऐसी कई ऐसी सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो लद्दाख की अलग-अलग खूबसूरत और मशहूर जगहों पर शूट हो चुकी हैं. उदाहरण के तौर पर '3 इडियट' से लेकर 'शमशेरा' तक बहुत सी हिट फिल्मों में लद्दाक की झलक देखने को मिल जाएगी.

लद्दाख की बेलौस ख़ूबसूरती और बॉलीवुड फिल्मों का जनता पर असर, एक दूसरे के पूरक हैं. एक तरफ जहां लद्दाख की खूबसूरती बॉलीवुड की फिल्मों में चार-चांद लगा देती है, तो वहीं बॉलीवुड की किसी फिल्म में दिखाई जाने वाली लद्दाख की कोई जगह, फिल्म के रिलीज होने के बाद एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाती है. तो चलिए देखते हैं  बॉलीवुड की ऐसी कौन-कौन सी फिल्में है जो लद्दाख में शूट हो चुकी हैं. 

3 इडियट्स (3 Idiots) -

साल 2009 में आई आमिर खान, शरमन जोशी और आमिर खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म '3 Idiots' की शूटिंग लद्दाख में ही हुई थी. इसका क्लाइमेक्स सीन भी लद्दाख में ही शूट हुआ था. जिसे ऑडियंश ने काफी पसंद किया गया था. 

जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) -

साल 2012 में रिलीज हुई शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जब तक है जान' उस साल बॉक्स ऑफिस धमाकेदार ओपनिंग कर बॉलीवुड की मशहूर फिल्म बन गई थी. इस फिल्म को देखने पर आपको लद्दाख के खूबसूरत परिदृश्य देखने को मिल जाएंगे. 

ट्यूबलाइट (Tubelight) - 

साल 2017 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई सलमान खान सटारर बॉलीवुड फिल्म ट्यूबलाइट भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमान नहीं कर सकी. लेकिन इस फिल्म में बॉलीवुड के भाई जान की एक्टिंग और उनके कैरेक्टर ने ऑडियंश को अपना बना लिया. फिल्म में भारत-चीन की लड़ाई वाले सीन की शूटिंग लद्दाख में ही की गई थी.

भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag) -

फरहान अख्तर और सोनम कपूर की साल 2013 में  आई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ने उस साल ग्रैंड ओपनिंग की थी. जिसे जनता ने खूब प्यार दिया. धावक मिल्खा सिंह के जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के बहुत से सीन की शूटिंग लद्दाख में ही हुई थी.

शमशेरा (Shamshera) -

साल 2022 में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' के बहुत सारे आईकॉनिक सीन्स की शूटिंग लद्दाख के मैदानों में ही हुई थी. 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) - 

हाल ही में आई बॉलीवुड की सेंसेशनल फिल्म- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बहुत से गानों की शूटिंग लद्दाख और कश्मीर की कई खूबसूरत डेस्टिनेशन पर ही हुई थी. बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की वजह से लद्दाख में टूरिज्म और विकास में काफी इजाफा हुआ है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io