Miss World Visit: कश्मीर में आज मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का, करेंगी डल झील में शिकारा की सवारी...

Karolina Bielawska in Kashmir: मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का, मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना आज देखेंगी कश्मीर की वादियों के हसीन नज़ारे...

Miss World Visit: कश्मीर में आज मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का, करेंगी डल झील में शिकारा की सवारी...
Stop

Miss World Karolina Bielawska: मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) सोमवार 28 अगस्त को धरती के स्वर्ग यानि कश्मीर आएंगी.  कैरोलिना बिलावस्का कश्मीर में एक कार्यक्रम के चलते यहां आएंगी. गौरतलब है कि मिस वर्ल्ड कैरोलिना और मिस वर्ल्ड टूर्नामेंट के दूसरे विजेताओं को भारत बुलाने वाली मुंबई में मौजूद एक महिला सशक्तिकरण संस्था है.  इस संस्था की अध्यक्ष रुबल नेगी के मुताबिक, मिस वर्ल्ड कैरोलिना के अलावा, मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी (Sini Shetty) और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना (Emmy Pena) साथ-साथ यहां दूसरी मॉडल्स भी यहां आएंगी.

रुबल नेगी आर्ट फाउंडेशन और स्टूडियो की चीफ रुबल नेगी ने कश्मीर की तारीफ करते हुए कहा कि "अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यह यहीं है.... और मिस वर्ल्ड यहां आने से चूक जाएं, यह कैसे संभव है?" 

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का मेजबान भारत 

दुनिया के सबसे बड़े और प्रोफेशनल तथा ब्यूटी कॉन्टेस्ट की मेजबानी इस बार भारत के हाथ में है. भारत इस साल के आखिर में मिस वर्ल्ड 2023 के 71वें एडिशन का आयोजन अपनी सरजमीं पर करेगा.  मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट से पहले कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर रहीं है. 

आपको बता दें कि भारत अब तक छह बार मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर चुका है. लगभग तीन दशकों के बाद एक बार फिर भारत को इस प्रतिस्पर्धा की मेजबानी करने का मौका मिला है. अबसे पहले साल 1996 में भारत ने मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट की मेजबानी की थी.

यहां हुई थी G-20 बैठक

मिस वर्ल्ड के कश्मीर आगमन पर जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म सेक्रेट्री सैयद आबिद रशीद शाह ने जानकारी दी कि मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) कश्मीर के उस इलाके में आएंगी, जहां बीत कुछ महीने पहले G-20 की बैठक हुई थी.

सैयद आबिद रशीद ने बताया, "जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र में आयोजित जी20 कार्यक्रम से एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले प्रमुख कार्यक्रमों का यहां आयोजन किया जा रहा है."

LG Manoj Sinha से मिलेंगी मिस वर्ल्ड 


टूरिज्म सचिव ने बताया कि मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) और मिस वर्ल्ड अमेरिका सैनी (Sini Shetty), मिस वर्ल्ड इंग्लैंड जेसिका गागेन (Jessica Gagen) और मिस एशिया प्रीसिलिया कार्ला एस युल्स (Pricilia Carla Saputri Yules) अपनी इस एक दिवसीय यात्रा के दौरान डल झील में नौका विहार भी करेंगी. इसके बाद वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. बाद में वे कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करेंगी. सैयद आबिद ने बताया कि अब तक के आंकड़ों को देखें तो, इस साल देश-दुनिया से रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक कश्मीर पहुंचेंगे.

Latest news

Powered by Tomorrow.io