Anti Encroachment Drive: शोपियां में जमीन कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान...

Anti Encroachment Drive in Shopian: रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने गांव की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन से कब्जा हटा दिया है. इसी के साथ इलाके में मौजूद बगीचों तक नई सड़क के लिए एक रास्ता साफ हो गया है.

Anti Encroachment Drive: शोपियां में जमीन कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में जमीन कब्जे के खिलाफ प्रशासन कड़क है. रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीमें जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसके अलावा रेवेन्यू डिपार्टमेंट पूरी कश्मीर घाटी में भूमि अतिक्रमण के खिलाफ एनटी एनक्रोचमेंट ड्राईव (Anti Encroachment Drive) भी चला रहा है. 

रेवेन्यू डिपार्टमेंट (Revenue Department) के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह भी NT Trenz के नेतृत्व और शोपियां के तहसीलदार फिदा मोहम्मद भट के साथ मिलकर एक एनटी एनक्रोचमेंट ड्राईव चलाया. राजस्व विभाग की टीम ने शोपियां तहसील के हेरगम गांव में Survey No. 101, 124 के तहत राज्य / शमिलत भूमि पर कब्जे को खत्म कर दिया. 

रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने गांव की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन से कब्जा हटा दिया है. इसी के साथ इलाके में मौजूद बगीचों तक नई सड़क के लिए एक रास्ता साफ हो गया है. 

इलाके में नई सड़कों को बनाने को लेकर ये 5वां अभियान है, जिसमें प्रशासन ने जमीन का कब्जा हटवाया है. 

इससे पहले इसी तरह कनीपोरा-गाग्रेन खंड, रहमत कॉलोनी, हर्गाम का मलिक मोहल्ला और बोंगम में एनटी एनक्रोचमेंट ड्राईव चलाकर डिपार्टमेंट ने कब्जा खाली करवाया था. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io