BJP J&k election in-charge: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर,लद्दाख में तरूण चुघ को बनाया चुनाव प्रभारी

दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी तैयारियों को और मजबूत करते हुए और गति देते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को आगामी संसदीय चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया.

BJP J&k election in-charge: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर,लद्दाख में तरूण चुघ को बनाया चुनाव प्रभारी
Stop

दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी तैयारियों को और मजबूत करते हुए और गति देते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ को आगामी संसदीय चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया. इसके साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष सूद को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. चुघ और सूद दोनों पहले से ही क्रमशः जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी और सह-प्रभारी जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं

आपको बता दें चुघ और सूद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और संसद सदस्यों में से हैं, जिन्हें लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारी और चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया था. गहन चुनावी युद्ध में व्यस्त, जम्मू-कश्मीर में भाजपा अपनी दो सीटों को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि तीसरी नवगठित अनंतनाग-राजौरी सीट पर नजर गड़ाए हुए है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी परिवर्तन और संयोजन की कोशिश कर रही है कि यह सीट भाजपा की झोली में ही आए.

जम्मू-कश्मीर के चुनाव सह-प्रभारी होने के अलावा, सूद गोवा राज्य के चुनाव प्रभारी का कार्यभार भी संभालेंगे. अन्य लोगों में, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ नरिंदर सिंह को पंजाब के लिए चुनाव सह-प्रभारी के रूप में चुना गया है, जिसके लिए विधान सभा सदस्य विजयभाई रूपानी चुनाव प्रभारी होंगे.

अन्य नियुक्तियां, जिनके नामों को चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी के रूप में नड्डा ने मंजूरी दे दी, उनमें अंडमान और निकोबार के चुनाव प्रभारी के रूप में वाई सत्य कुमार, अरुणाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी के लिए अशोक सिंघल, बिहार के  चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी के लिए विनोद तावड़े और सांसद दीपक प्रकाश, चंडीगढ़ के लिए विजयभाई रूपाणी, दमन और दीव के लिए विधायक पूर्णेश मोदी और दुष्यंत पटेल के साथ साथ हरियाणा के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी के लिए सांसद बिप्लब कुमार देब और सुरेंद्र नागर को चुना गया है.

इनके अलवा आपको बता दें कि विधायक श्रीकांत शर्मा और संजय टंडन क्रमशः हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी होंगे, सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी  झारखंड के चुनाव प्रभारी होंगे, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, सांसद और सुधाकर रेड्डी को कर्नाटक के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी चुने गए, प्रकाश जावड़ेकर को केरल के  चुनाव प्रभारी के लिए चुना गया, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप के चुनाव प्रभारी के तौर पर चुना गया, डॉ. महेंद्र सिंह एमएलसी और सतीश उपाध्याय को  मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी के लिए और सांसद विजयपाल सिंह तोमर के साथ साथ विधायक लता उसेंडी को ओडिशा के लिए, निर्मल कुमार सुराणा पुडुचेरी के लिए, डॉ. दिलीप जयसवाल एमएलसी सिक्किम के लिए, अरविंद मेनन और सुधाकर रेड्डी तमिलनाडु के लिए, बैजयंत जय पांडा उत्तर प्रदेश के लिए, दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड के लिए और मंगल पांडे एमएलसी पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी होंगे. मंगल पांडे एमएलसी के साथ 2 चुनाव सह-प्रभारी अमित मालवीय और आशा लकड़ा भी चुने गये हैं.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io