Chattergala Tunnel : चिनाब क्षेत्र के विकास की अहम कड़ी साबित होगा चत्तरगला सुरंग प्रोजेक्ट !

Chattergala Tunnel Project : बीती 17 जून को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सुरंग के निर्माण की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जल्द ही जम्मू-कश्मीर में 4,000 करोड़ रुपये की लागत वाली चत्तरगला सुरंग परियोजना पर कार्य शुरू करेगा.

Chattergala Tunnel : चिनाब क्षेत्र के विकास की अहम कड़ी साबित होगा चत्तरगला सुरंग प्रोजेक्ट !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में भद्रवाह-पठानकोट हाईवे पर 6.2 किलोमीटर लंबी चत्तरगला सुरंग पूरे चिनाब क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इसकी मंजूरी दी गई है.

इसको लेकर, इलाके के लोगों ने केंद्र सरकार और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह का शुक्रिया अदा किया है. 

आपको बता दें कि बीती 17 जून को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सुरंग के निर्माण की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जल्द ही जम्मू-कश्मीर में 4,000 करोड़ रुपये की लागत वाली चत्तरगला सुरंग परियोजना पर कार्य शुरू करेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय में डॉ. जितेन्द्र सिंह की मौजूदगी में आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. 

ऐसे में, भद्रवाह घाटी के लोगों का कहना है कि उन्होंने हर मौसम में चलने वाले भद्रवाह-पठानकोट इंटरस्टेट हाईवे के लिए तकीरबन 5 दशकों का इंतजार किया. उनका कहना है कि इस हाईवे का शिलान्या स्वयं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1974 में किया था.

गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर, यह हाईवे लखनपुर से डोडा जिले तक साल भर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. जोकि बसोहली और बानी जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगा.

चत्तरगल्ला सुरंग के तैयार होने से न केवल यात्रा में लगने वाले वक्त में कमी आएगी बल्कि व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे, इलाके में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राजस्व सृजन में सुधार होगा.

Latest news

Powered by Tomorrow.io