Ice Hockey Championship: पूरे जोश के साथ, आइस हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे कारगिल के खिलाड़ी...

khree Sultan Choo sports stadium: कारगिल के स्थानीय खिलाड़ी, बीते कुछ वक्त से CEC Cup का इंतेजार कर रहे थे. बता दें कि इस साल के टूर्नामेंट में पुरुषों की 31, तो महिलाओं की 4 टीमों ने हिस्सा लिया है. 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कारगिल के अलग-अलग ब्लॉक से टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Ice Hockey Championship: पूरे जोश के साथ, आइस हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे कारगिल के खिलाड़ी...
Stop

Ladakh: लद्दाख के कारिगल में 15 वें  CEC Cup, आइस हॉकी चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि डिपार्टमेंट ऑफ यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित, इस चैंपियनशिप का उद्घाटन  CEC डॉ. जफ्फार एखोन ने

आपको बता दें कि हर साल की ही तरह, इस वर्ष भी 15वीं CEC Cup आइस हॉकी चैंपियनशिप को कारगिल के ख्री सुल्तान चू स्टेडियम में आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ कारगिल LAHDC के CEC डॉ. जफ्फार ने किया. इस दौरान उनके साथ कारगिल के ADC गुलाम मोइनुद्दीन वानी, डिस्ट्रिक्ट यूथ सर्विसेज़ एंड स्पोर्ट्स ऑफिस और अन्य अधिकारी मोजूद रहे.  

वहीं, कारगिल के स्थानीय खिलाड़ी, बीते कुछ वक्त से CEC Cup का इंतेजार कर रहे थे. बता दें कि इस साल के टूर्नामेंट में पुरुषों की 31, तो महिलाओं की 4 टीमों ने हिस्सा लिया है. 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कारगिल के अलग-अलग ब्लॉक से टीमें हिस्सा ले रही  हैं. 

वहीं, इंटरनेशनल चैंपियनशिप खेल चुके, कारगिल के खिलाड़ी Zia ने केसर टीवी से बात-चीत की. उनका कहना है कि जिले में 3 आइस हॉकी रिंक हैं. लेकिन उनके निर्माण का कार्य अभी तक अधर में लटका हुआ है. जिसकी वजह से स्थानीय खिलाड़ियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io