Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक और मौलवी गिरफ्तार

Jammu Kashmir News: शोपियां जिले में पुलिस ने एक और मौलवी को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक और मौलवी गिरफ्तार
Stop

Srinagar, Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले में पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी धार्मिक उपदेशक सरजन बरकती को गिरफ्तार कर लिया है. बरकती के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि उन्हें शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया और उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है. जुलाई 2016 में हिजबुल के पोस्टर बॉय बुरहान वानी के क़त्ल के मद्देनज़र राष्ट्र-विरोधी और आतंकवाद-समर्थक भाषण देने के कारण बरकती को 'फ्रीडम चाचा' के रूप में जाना जाता था. उपदेशक को हाल ही में पीएसए के तहत चार साल की नज़रबंदी के बाद रिहा किया गया था.

पहले भी कर चुके हैं मौलवियों को गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले, दो अन्य मौलवियों, मुश्ताक अहमद वीरी और अब्दुल राशिद दाऊदी को पुलिस ने पीएसए के तहत गिरफ्तार किया था. खुफिया एजेंसियों का आरोप है कि इन कट्टरपंथी प्रचारकों ने युवाओं को हिंसा का सहारा लेने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर राज्य के खिलाफ और आतंकवाद के पक्ष में भावनाओं को भड़काया है. एक खुफिया अधिकारी ने कहा, "इन मौलवियों द्वारा समय-समय पर दिए गए भाषण उनके भारत विरोधी और आतंकवाद समर्थक उपदेशों के गवाह हैं."

जम्मू-कश्मीर में पहले से ही ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि वहां के नौजवानों का ब्रेन व्रॉश अक्सर अलगाववादी नेता और मौलवी करते हैं. नौजवानों को आतंकी गतिविधियों में शामिल कर उन्हें दुनियाभर में आतंकवाद फैलाने के लिए तैयार करते हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io