J&K: साइकिल के साथ हैरान कर देने वाले कारनामे करते हैं फरहान, जुनूबी कश्मीर में हो रहे मशहूर

Kashmir: जम्मू-कश्मीर के नौजवान मोहम्मद फरहान कश्मीर में काफी फेमस हो रहे हैं. मशहूर होने की वजह है इनका टैलेंट. फरहान अपने साइकिलिंग स्टंट के लिए आज जुनूबी कश्मीर में ख़ूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं.

J&K: साइकिल के साथ हैरान कर देने वाले कारनामे करते हैं फरहान, जुनूबी कश्मीर में हो रहे मशहूर
Stop

Kashmir: जम्मू-कश्मीर के नौजवान अक्सर अलग अलग फील्ड्स में अपनी क़ाबिलियत दिखाकर सभी को हैरान कर देते हैं. उनके कामों ने दुनिया को समझा दिया कि जम्मू-कश्मीर के नौजवानों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, उन्हें बस दिखाने के लिए एक मंच की ज़रूरत है.

ऐसा ही एक मिसाल जुनूबी कश्मीर के कुलगाम ज़िले के मोहम्मद फरहान ने पेश की है. मोहम्मद फरहान महज़ 15 साल के हैं. इतनी कम उम्र में ही उन्हें साइकिल स्टंट बॉय की पहचान मिल गई है. फरहान ने साइकिल पर तरह-तरह के स्टंट कर सबको हैरान कर दिया है. पूरे कश्मीर में फरहान का नाम फेमस हो गया है. फरहान स्टंट मैन के नाम से काफी मशहूर हो रहे हैं.

Cycle Stunts

बिना ट्रेनिंग के सीखे स्टंट्स


फरहान को ऐसे स्टंट करने का हौसला एमटीबी (माउंटेन टेरेन साइकिल) यूट्यूब चैनल से मिली. जब फरहान ने साइकिल सवारों को तरह-तरह के स्टंट करते हुए देखा तो उनके मन में भी वही करने का जुनून सवार हो गया. ग़ौरतलब है कि, फरहान ने किसी एक्सपर्ट से ट्रेनिंग नहीं ली है बल्कि उन्होंने ख़ुद ही प्रैक्टिस से सब सीख लिया है. उनके इस जुनून ने उन्हें काफी जल्द ही कामियाबी भी दे दी है.

'कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़त है'


मशहूर होने के बाद फरहान ने कहा कि, "मैं एक फ्रीस्टाइल राइडर हूं जो अभी सीखने की स्टेज में है. मैं कॉम्बिनेशन, स्टॉपेज, व्हीली, एक्रोबेटिक्स आदि जैसे स्टंट करता हूं." फरहान ने कहा कि शुरुआती दौर में उन्हें काफी चोटें आईं, लेकिन उनका मानना है कि कुछ हासिल करने के लिए कुछ खोना पड़ता है. 

पढ़ाई के साथ चाहते हैं शोहरत


फरहान ने कहा कि, "इन स्टंट्स को करना आसान नहीं है. इसे काफी ख़तरनाक माना जाता है, लेकिन स्टंट राइडर के दिल के बहुत करीब है." फरहान ने कहा कि वह हेलमेट, घुटने के पैड और दस्तानों के साथ ही स्टंट करते हैं और प्रैक्टिस करते वक़्त भी वह सेफ्टी गार्डस को पहनते हैं. फरहान साइकिल स्टंट्स कि फील्ड में अपना नाम कमाने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रखना चाहते हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io