शिकारा से दिखती है घाटी की असल खूबसूरती, आप भी देखिए खुशनुमा मंज़र

शिकारा का ये मंज़र इस बात की दलील देता है कि कश्मीर को ऐसे ही जन्नत नहीं कहा गया है. घाटी का जगमगाता शिकारे को देख कर आपका भी मन वहां बसने के लिए बेक़रार हो जाएगा.

शिकारा से दिखती है घाटी की असल खूबसूरती, आप भी देखिए खुशनुमा मंज़र
Stop

Kashmir Shikara: जम्मू कश्मीर में कई ऐसे नज़ारे हैं कि जिसकी कितनी भी तारीफ कर ली जाए उतनी ही कम पड़ जाएगी. तभी तो कश्मीर को जन्नत कहा गया है. कश्मीर की वादियां, झरनें, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरियाली और घाटी का जगमगाता शिकारा को देख कर वहां बसने के लिए आपका मन मचल उठेगा. 

ज़िंदगीभर याद रखने वाले पल देगी ये शिकारा

कश्मीर घाटी में जगमगाता शिकारा (Shikara) आपको रात के दौरान एक अलग शक्ल दिखाएगा. आपको एक ऐसी ख़ूबसूरत सवारी (Beautiful Ride) की सैर कराएगा कि आप ज़िंदगीभर भूल नहीं पाएंगे. आपको बता दें कि टूरिज़्म डिपार्टमेंट ने डल झील (Dal Lake) पर ज़्यादातर शिकारा को फैंसी लाइट्स से जगमगा दिया है. यह कदम कश्मीर घाटी में पर्यटन के साथ-साथ नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. इससे पहले रात में घाटी में चार चांद लगाने के लिए शिकारा में लैंप हुआ करते थे. घाटी का ये नज़ारा बस रात में ही खूबसूरत नहीं लगता, दिन में भी ये नज़ारा लोगों के दिल को लुभाता है. दिन में शिकारा का नीला नीला पानी और दूर तक फैली हरियाली आपको एक अलग एहसास कराती है. शिकारा पर बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. जिनमें से फिल्म 'कश्मीर की कली' का 'ये चांद से रौशन चेहरा' गाना दिखाया गया है. इस गाने में शम्मी कपूर और शर्मीला टैगोर शिकारा पर बैठकर घाटी का पूरा नज़ारा दिखाते हैं.

Kashmir Shikara Boat

शिकारा के बिना अधूरी है कश्मीर की खूबसूरती

कश्मीर में घूमने आए तमाम पर्यटकों का टूर शिकारा राइड का लुत्फ उठाए बिना खत्म नहीं होता है. सैय्याहों के तजुर्बे को और अच्छा बनाने के लिए यहां पर तरह तरह के हाउसबोट फेस्टिवल (Houseboat Festival) एहतेमाम किए जाते हैं. साथ ही अब शिकारा में भी कुछ सुधार होने वाले है जिससे सैय्याह और ज़्यादा आकर्षित हो पाएं. इससे पहले शाम के वक्त शिकारा राइड पसंद करने वाले लोगों को डल में अंधेरा ही दिखता था. लेकिन अब लगभग 80 शिकारे इलूमिनेट (Illuminate) कर सैय्याहों के लिए शिकारा राइड शाम को भी फ़राहम कराने की नई पहल शुरू की है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io