LAHDC-Kargil Election: Article 370 हटने के बाद करगिल में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, कांग्रेस या भाजपा जीतेगा कौन?

LAHDC Election: LAHDC कारगिल चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी जान. वहीं, भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया गठबंधन.

LAHDC-Kargil Election: Article 370 हटने के बाद करगिल में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, कांग्रेस या भाजपा जीतेगा कौन?
Stop

Ladakh Hill Council Polls: लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-कारगिल चुनाव जारी हैं. वहीं कारगिल हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में कुल 77.61 फीसदी मतदान हुआ. आपको बता दें कि बुधवार 4 अक्टूबर को 5वीं लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC)-कारगिल के लिए मतादान कराए गए. कारगिल के मतदाताओं ने सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जमकर वोटिंग की. चुनाव आयोग ने कारगिल में होने वाले LAHDC चुनाव के लिए 278 मतदान केंद्र स्थापित किए. 

गौरतलब है कि बुधवार को कारगिल की जनता ने जमकर वोट किया जिसके नतीजे में कुल 74,026 वोट देखने को मिले. वहीं जिले में राजनीतिक हवा की बात करें तो भाजपा को चुनाव में हराने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन कर चुनावी मैदान में कदम रखा. आम जनते के रुझान को देखकर साफ तौर पर दोनों ही पार्टियों में कांटे की टक्कर देखी गई. आंकड़ों की मानें तो LAHDC-कारगिल में कुल 95,388 मतदाता हैं. जिनमें से अकेले 46,762 महिला वोटर हैं. 

17 उम्मीदवारों के साथ BJP मैदान में

आपको बता दें कि जिले में काउंसिल की 26 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए कुल 85 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे. जहां भाजपा ने अपने 17 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दांव खेला तो BJP को घेरने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन कर एक साथ चुनाव लड़ा. 

गौर करने वाली बात ये है कि लद्दाख हिल डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव को लेकर जिले के मतदाता काफी खुश दिखे. 

Article 370 हटने के बाद कारगिल में चुनाव

आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब साल 2019  में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद से प्रदेश की जनता वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची. वहीं, लद्दाख के कारगिल में डीसी श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने बताया कि जिले में निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने के लिए हर तरह के पुख्ता इंतजामों का ख्याल रखा गया है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io