Rural Livelihood Mission : नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन ने बदली शगुफ्ता की जिन्दगी...

Rural Livelihood Mission : पुलवामा के दूर दराज के संगेरवानी इलाके की मकामी शगुफ्ता अख्तर ने एनआरएलएम की मदद से शहद का बिजनेस और क्रुवेल एम्ब्रोडरी का काम के सेटअप से कमाई शुरू की है. 

Rural Livelihood Mission : नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन ने बदली शगुफ्ता की जिन्दगी...
Stop

Jammu and Kashmir : नेशनल रूरल लीवलीहूड मिशन ला रहा है जम्मू कश्मीर की घाटी में लोगों की जिन्दगी में बदलाव. इन्तेजामिया की तरफ से बेरोजगारी के रेश्यों को कम करने के लिए अलग अलग स्कीमें लाई जाती हैं. उन्ही स्कीमों के जरिए यूथ को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाती है. 

वहीं, पुलवामा के दूर दराज के संगेरवानी इलाके की मकामी शगुफ्ता अख्तर ने एनआरएलएम की मदद से शहद का बिजनेस और क्रुवेल एम्ब्रोडरी का काम के सेटअप से कमाई शुरू की है. 

शुगफ्ता अख्तर ने कहा कि उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने भविष्य को लेकर सोचकर परेशान थी और इसी बीच उसने एनआरएलएम योजना के बारे में सुना और उसने अपना समय बर्बाद किए बिना इस योजना के लिए एप्लीकेशन कर दिया.

उन्होंने कहा कि एनआरएलएम की मदद से उन्होंने अपना शहद और क्रिवेल एम्ब्रोडरी का बिजनेस शुरू किया और शुरुआत में उन्होंने एक छोटे से सेटअप के साथ शुरुआत की. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यूथ को सरकारी स्कीमों का फायदा उठाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि वो रोजगार के बेहतर मौके दूसरों के लिए दे सके...

Latest news

Powered by Tomorrow.io