EVM Machine Trial : सियासी नुमाइंदों की मौजूदगी में EVM ट्रायल !

J&K Assembly Election : राजौरी में जिला इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने सियासी जमाअतों के नुमाइंदो के सामने EVM की कंट्रोलिंग यूनिट, बैलेट यूनिट और VVPAT के बारे में जानकारी दी गई.

EVM Machine Trial : सियासी नुमाइंदों की मौजूदगी में EVM ट्रायल !
Stop

Jammu and Kashmir : असेंबली इंतेखाब को लेकर इलेक्शन ऑफिस की तैयारियां जोर शोर से जारी है. इस हवाले से शनिवार को राजौरी में सभी सियासी जमाअतों के नुमाइंदों की मौजूदगी में वोटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कारकरदगी के मुताल्लिक जानकारी दी गई. 

इस मौके पर जिला इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक शर्मा और सभी असेंबली हल्कों के रिटर्निंग ऑफिसर भी मौजूद रहे. सियासी जमाअतों के नुमाइंदो को इस दौरान EVM की कंट्रोलिंग यूनिट, बैलेट यूनिट और VVPAT के बारे में जगह दी गई. वहीं, इलेक्शन कमीशन की हिदायत के तहत इस पूरे अमल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. 

आपको बता दें कि राजौरी जिले की पांच असेंबली हल्कों में कुल 745 पोलिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. जिला इलेक्शन ऑफिसर ने सियासी जमाअतों के नुमाइंदों को यकीन दिलाया कि आज़ादाना और साफ शफ्फाफ तरीके से इंतेखाबी अमल कराने के लिए पुरअज्म है. बता दें कि राजौरी में दूसरे मरहले यानी 25 सितम्बर को वोट डाले जाएंगे...

Latest news

Powered by Tomorrow.io