Jammu and Kashmir: शीतल ने फिर साधा गोल्ड पर निशाना, दो गोल्ड सहित तीन मेडल किए अपने नाम...

Asian Para Archery Championship: जम्मू के किश्तवाड़ से ताल्लुक रखने वाली शीतल देवा ने एक बार फिर किया देश का नाम रौशन. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से रखती हैं ताल्लुक.

Jammu and Kashmir: शीतल ने फिर साधा गोल्ड पर निशाना, दो गोल्ड सहित तीन मेडल किए अपने नाम...
Stop

Sheetal Devi Wins Gold: एशियन पैरा ऑर्चरी चैंपियनशिप (Asian Para Archery Championship 2023) में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना परचम लहरा दिया है. जम्मू कश्मीर की पैरा ऑर्चर शीतल (Sheetal Devi) ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ देश का नाम रौशन कर दिया है. 

दो गोल्ड और एक सिल्वर किया अपने नाम

दरअसल, कश्मीर के किश्तवाड़ से ताल्लुक रखने वाली शीतल ने एक बार फिर गोल्ड (Sheetal Wins Gold in Para Archery Championship) पर निशाना साधा है. शीतल देवी ने थाईलैंड के बैंकॉक में जारी इस आर्चरी चैंपियनशिप में दो गोल्ड समेत कुल तीन पदक अपने नाम किए हैं. शीतल ने दो गोल्ड के अलावा एक सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया है. 

 

 

जम्मू कश्मीर की बेटी शीतल एशियन पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर से कश्मीर का नाम रौशन किया है. शीतल के इस बेहरतरीन प्रदर्शन पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी ट्वीट किया है (LG Manoj Sinha Tweet on Para Archery Champions) . LG सिन्हा ने ट्वीट कर शीतल देवी की कड़ी मेहनत और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके बेहतर भविष्य की सुभकामनाएं की...

Latest news

Powered by Tomorrow.io