Legends Cricket League: 27 नवंबर से शुरू होगी लेजेंड्स क्रिकेट लीग, सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम...

Legends Cricket League 2023: जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम ( MA Stadium) में शुरू होने जा रही है लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League 2023). 27 नवंबर को पहला मुकाबला. दर्शकों के खाने-पीने और सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम.

Legends Cricket League: 27 नवंबर से शुरू होगी लेजेंड्स क्रिकेट लीग, सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League 2023) शुरू होने जा रही है. जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम ( MA Stadium) में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सारे मुकाबले होने हैं. 

आपको बता दें कि 27 नवंबर को लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम मे खेला जाएगा. वहीं, इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर लिए हैं. स्टेडियम में सुरक्षा के लिए दो घेरों तय किए गए हैं. जिसमें जम्मू पुलिस के जवान और अधिकारी स्टेडियम के बाहर तैनात रहेंगे. वहीं, सिक्योरिटी विंग और पुलिस का कमांडो दस्ते को स्टेडियम के भीतर की सिक्योरिटी का जिम्मा दिया गया है. 

कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

आपकों बता दें कि लीजेंडरी लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट में ने केवल भारत के बल्कि बाकि कई देशों के मशहूर और दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे. 

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही स्टेडियम के भीतर बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इस काम के लिए टूर्नामेंट के आयोजकों और जम्मू पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) और जल शक्ति विभाग (PHE) की मदद ली है. 

जम्मू कश्मीर पुलिस ने 27 नवंबर से पहले स्टेडियम के भीतर की बैरिकेडिंग के अलावा दर्शकों के लिए स्टेडियम के हर एक गेट पर लगेज स्केनिग मशीन, मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे मशीन को लगाया जा रहा है.

IPL की तरह है LLC Tournament

जानकारी के लिए बता दें कि लीजेंडरी लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Legends League Cricket) भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर आयोजित होने वाला एक इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट है. जिसमें देश विदेश के दिग्गाज और रिटायर्ड खिलाड़ी अपना दम दिखाते हैं. 

इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी विंग के 150 जवानों तैनात किया जाएगा. वहीं तकरीबन 50 कमांडो इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान इमरजेंसी के हालात से निपटने के लिए तैनात रहेंगे.

वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम के लिए स्टेडियम के आसपास जम्मू-कश्मीर पुलिस के 500 जवानों को तैनात किया जाएगा. 

DIG ने किया स्टेडियम का दौरा

आपको बता दें कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जम्मू के DIG शक्ति पाठक और सिक्योरिटी विंग के SSP शमशीर हुसैन ने स्टेडियम का दौरा किया है. स्टेडियम मे CCTV कैमरों के साथ साथ शार्प शूटरों को भी तैनात किया गया है...

Latest news

Powered by Tomorrow.io