Legends League Cricket: आज भिड़ेंगे साउदर्न सुपर स्टार और भीलवाड़ा किंग्स, मुकाबले के लिए तैयार है ऑडियंस...

SSS Vs BK: 27 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स को टक्कर देने वाली साउदर्न सुपर स्टार का सामना आज इरफान पठान की कप्तानी की भीलवाड़ा किंग्स से होने वाला है. आज के इस मुकाबले में साउदर्न सुपर स्टार अपनी दूसरी जीत की जिद के साथ उतरेगी तो वहीं, भीलवाड़ा किंग्स अपनी हार की हैट्रिक से बचने के लिए उतरेंगे.

Legends League Cricket: आज भिड़ेंगे साउदर्न सुपर स्टार और भीलवाड़ा किंग्स, मुकाबले के लिए तैयार है ऑडियंस...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का दूसरा मुकाबला आज जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम (Maulana Azad Stadium) में खेला जाएगा. इरफान पठान (Irfan Pathan) की भीलवाड़ा किंग्स बुधवार शाम 6:30 बजे साउदर्न सुपर स्टार्स के सामने होगी.         

गौरतलब है कि 27 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स को टक्कर देने वाली साउदर्न सुपर स्टार (SSS) का सामना आज इरफान पठान की कप्तानी की भीलवाड़ा किंग्स (BK) से होने वाला है. आज के इस मुकाबले में साउदर्न सुपर स्टार अपनी दूसरी जीत की जिद के साथ उतरेगी तो वहीं, भीलवाड़ा किंग्स अपनी हार की हैट्रिक से बचने के लिए उतरेंगे.  

जीतेगा कौन?

आपको बता दें कि भीलवाड़ा किंग्स ने इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ की थी. लेकिन बीते दो मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस बार इरफान पठान की ये टीम जीत के मकसद के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं, साउदर्न सुपर स्टार्स ने शुरूआती दो मुकाबलों में मिली हार के बाद 27 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स का शिकार किया था. जिसके बाद वे आज के मुकबले में भी भीलवाड़ा किंग्स पर फतेह हांसिल करने के मकसद से मैदान में उतरेंगे. 

आपको बता दें कि पिछले मुकाबलें में अपनी जानदार जीत के बाद साउदर्न सुपर स्टार्स काफी उत्साहित है. वहीं, बीते मंगलवार को दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर प्रैक्टिस की. अगर बात आंकड़ों की करें तो दोनों ही टीमों ने प्वॉइंट्स टेबल पर दो दो-दो अंक हांसिल किए हैं. 

100 से ज्यादा दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

IPl की तर्ज पर खेली जाने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. वहीं, इस साल इस टूर्नामेंट में पूर्व क्रिकेटर जिनमें यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस श्रीसंत, आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, राबिन उथप्पा, क्रिस गेल, श्रीलंका के दिलशान, पॉवेल, हाशिम अमला और स्मिथ जैसे तकरीबन 100 से ज्यादा दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.

वहीं, बुधवार सुबह एल जी मनोज सिन्हा ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के दूसरे सीजन के सभी खिलाड़ियों से राजभवन में की मुलाकात..

Latest news

Powered by Tomorrow.io