National Games: नेशनल गेम्स में जम्मू की बेटी ने दिखाया दम, ताइक्वांडो टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल...

Afreen Haider Wins Silver Medal: जम्मू कश्मरी की ताइक्वांडो चैंपियन खिलाड़ी आफरीन हैदर (Taekwondo player Afreen Haider) ने राष्ट्रीय खेलों (National Games 2023) सिल्वर मेडर पर किक मारी. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने जम्मू कश्मीर का नाम रौशन कर दिया है. महिलाओं के अंडर 67 किलोग्राम भार वर्ग में आफरीन हैदर ने जीता है मेडल.

National Games: नेशनल गेम्स में जम्मू की बेटी ने दिखाया दम, ताइक्वांडो टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल...
Stop

Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मरी की ताइक्वांडो चैंपियन खिलाड़ी आफरीन हैदर (Taekwondo player Afreen Haider) ने राष्ट्रीय खेलों (National Games 2023) सिल्वर मेडर पर किक मारी. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने जम्मू कश्मीर का नाम रौशन कर दिया है.

67 किलोग्राम भार वर्ग जीता रजत

साल 2023 के राष्ट्रीय खेल गोवा में आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें आफरीन हैदर ने अंडर 67 किलोग्राम महिला वर्ग में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया. आफरीन ने नॉक-आउट मुकाबलों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल और फाइनल का रास्ता साफ कर सिल्वर मेडल हांसिल किया. 

कश्मीर का नाम रौशन

आफरीन हैदर द्वारा नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद जम्मू कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी खुशी जाहीर की. एसोसिएशन के अधिकारियों ने आफरीन को पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी. वहीं, जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल ने भी आफरीन को शुभकामनाएं दी. काउंसिल की सचिव नुजहत गुल ने आफरीन हैदर और उनके अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच अतुल पंगोत्रा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, कि हमारी खिलाड़ी ने अपने आला प्रदर्शन से पूरे कश्मीर का नाम रौशन किया है. जिसपर हमें गर्व है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io