37th National Games: गोवा में जारी नेशनल गेम्स में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते 15 मेडल...

J&K Players in National Games: गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल ( 37th National Games) जारी हैं. जिसमें जम्मू कश्मीर ने अब तक 15 पदक अपने नाम किए हैं. इसी के पहलवानी में जम्मू-कश्मीर से 7 पहलवान इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

37th National Games: गोवा में जारी नेशनल गेम्स में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते 15 मेडल...
Stop

Jammu Kashmir News: गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल (Goa National Games) में जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया है. इनकी मदद से कश्मीर ने अब तक 15 पदक जीते हैं. हालांकि, कश्मीर को फेंसिंग टीम से एक पदक जीतने की उम्मीद थी. लेकिन बीते शनिवार और रविवार के दोनों ही दिन कश्मीर को निराशा हाथ लगी. 

पहलवानों से है उम्मीद

इस सबके बाद जम्मू कश्मीर ओलिंपिक एसोसिएशन (JKOA) की निगाहें अपने कुश्ती पहलवानों पर टिकी हैं. पहली नवंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती के मुकाबलों के लिए कश्मीर ने अपने सात पहलवानों को उतारने का फैसला लिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर ने राष्ट्रीय खेलों में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीते हैं. तो प्रदेश की नेटबाल टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. 

JKOA ने विजेताओं को दी बधाई
 
जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने पेनसेक सिल्ट में चार गोल्ड, तीन सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज पदक पर निशाना साधा. अगर बात करें राष्ट्रीय खेलों में जम्मू-कश्मीर द्वारा कुल पदकों की तो, प्रदेश ने अब तक चार गोल्ड, पांच सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर ओलिंपिक एसोसिएशन (JKOA) ने मेडल जीतने वाले विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं. 

विजेताओं को मिलेगा सम्मान

जम्मू कश्मीर ओलिंपिक एसोसिएशन ने प्रदेश की टीम के साथ डा. निर्मोलक सिंह शेफ को डी मिशन के रूप में भेजा है. इलके अलावा जम्मू कश्मीर ओलिंपिक एसोसिएशन (JKOA) ने मेडल जीतने वाले विजेताओं को विशेष सम्मान देने की घोषणा की है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io