पब्लिक ट्रासपोर्ट के रूप में इलेक्ट्रीक ऑटो है नया विकल्प , श्रीनगर की सड़को पर दौड़ती न्यू लाइफलाइन

श्रीनगर शहर कश्मीर का सबसे मशरूफ शहर है । यहां पर रह रहे मकामी बाशिन्दों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई बार अपनी जेब की ओर देखना पड़ता है । लेकिन अब श्रीनगर में कहीं भी जाना हो किफायती दरों पर किराया देकर आप एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से जा सकते हैं। इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा आज श्रीनगर के लोगों की रोजमर्रा की जिन्दगी में शामिल हो चुका है। क्योंकि पेट्रोल डीजल से चलने वाले व्हीकल का किराया इतना ज्यादा है कि श्रीनगर की आवाम परेशान हो चुकी थी ।

पब्लिक ट्रासपोर्ट के रूप में इलेक्ट्रीक ऑटो है नया विकल्प , श्रीनगर की सड़को पर दौड़ती न्यू लाइफलाइन
Stop

अगर आप श्रीनगर घुम रहे है तो जाहिर सी बात है आपको पब्लिक ट्रासपोर्ट का इस्तेमाल तो करना ही होगा और अगर आप महंगे किराये से परेशान है तो शहर में चल रहे इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा आपकी पहली पसन्द बन सकते है । कैसे मुसाफिरों के लिए इलेक्ट्रिक ऑटो श्रीनगर में नये ट्रासपोर्ट के रूप में उभर रहे है पढ़िए हमारी इस खास रिपोर्ट में
  
श्रीनगर शहर कश्मीर का सबसे मशरूफ शपहर है । यहां पर रह रहे मकामी बाशिन्दों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई बार अपनी जेब की ओर देखना पड़ता है । लेकिन अब श्रीनगर में कहीं भी जाना हो किफायती दरों पर किराया देकर आप एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से जा सकते हैं। इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा आज श्रीनगर के लोगों की रोजमर्रा की जिन्दगी में शामिल हो चुका है। क्योंकि पेट्रोल डीजल से चलने वाले व्हीकल का किराया इतना ज्यादा है कि श्रीनगर की आवाम परेशान हो चुकी थी । इलेक्ट्रिक ऑटो में किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है न ही इसमें किसी भी तरह का इंधन भरवाने की जरूरत होती है । इसे बिजली से चार्च किया जाता है वो भी रात में और पूरा दिन सड़को पर चलाया जा सकता है । एक रिक्शा चालक बताते है कि लोग पहले एक जगह से दूसरी जगह जाने में हिचकते थे क्योंकि पेट्रोल से या सीएनजी से चलने वाले ऑटो में सीधे 90 से 100 रूपये किराया मांगा जाता था। लेकिन जब से इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा आया है 10 से 20 रूपये के किराये में आप आराम से ट्रेवल कर सकते है। ये साधन लोगों के लिए काफी आरामदायक और किफायती है। 

लाल चौक के रहने वाले मंज़ूर अहमद ने बताया कि ई-रिक्शा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो शहर में कही भी घुमने के लिए जाते है । क्योंकि घुमने के लिए वो हमें बुक कर लेते है और हम बाकी वाहनों के किराये से कम किराय़े पर उन्हें सैर करा देते है। इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चलाने वाले ट्रेफिक नियमों का पूरा ध्यान रखते है। जब से पेट्रोल और सीएनजी के दाम बढ़े है तब से इलेक्ट्रिक ऑटों की डिमांड बढ़ गई है। स्कूल के बच्चों को स्कूल जाने में पहले देर होती थी । क्योंकि उन्हें भयकर ट्रेफिक के साथ घर से दूर ऑटो लेने आना पड़ता था लेकिन जब से इलेक्ट्रिक ऑटो चल रहे है स्कूल के बच्चों को उनके घर के सामने से लिया जाता है और बिना प्रदूषण के उन्हें उनके स्कूल में समय से पहले छोड़ दिया जाता है ।  

जाविद अहमद यात्री बताते है कि हर किसी के पास कार नहीं है और वह ऑटो-रिक्शा और कैब के बढ़ते किरायों का बोझ उठा नहीं सकते है। आजकल कैब सेवाएं घर के दरवाजे पर सर्विस देती हैं। लेकिन इसमें भारी खर्च होता है और कभी-कभी यह बजट से बाहर हो जाता है । तो ऐसे में इलेक्ट्रिक ऑटो आपके लिए बजट में सबसे किफायती साधन बैठता है। अगर सरकार इनकी संख्या को बढ़ाती है तो इससे सरकार को ही लाभ हो सकता है। क्योंकि इससे प्रदूषण नहीं होता है। आज हर कोई कम किराये में ज्यादा चलना चाहता है । ऐसे में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा श्रीनगर में बहुत देखने को मिल सकता है। 


इलेक्ट्रिक ऑटो की बढ़ती डिमांड के कारण आज ये ऑटो मुसाफिरों की पहली पसन्द बनते जा रहे हैं। कम बजट में किफायती दूरी तय करना और समय से पहले कहीं भी पहुंचने के लिए हर कोई आज इलेक्ट्रिक ऑटो की सवारी करना चाहता है ।  

Latest news

Powered by Tomorrow.io