वादी-ए-कश्मीर और गुलमर्ग से भी ख़ूबसूरत है जब्बी तोती

क्या आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां अपके दिल-ओ-दिमाग़ को सुकून मिले? या फिर आप एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां लोगों की भीड़ कम और सुकून-ओ-सुकूत ज़्यादा हो? तो आप जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मौजूद जब्बी तोती का रुख़ करें। जब्बी तोती एक ऐसी लुभावनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन जो अपने हैरत-अंगेज़ कर देने वाले क़ुदरती नज़ारों, धार्मिक स्थलों तथा ऐतिहासिक स्थानों से भरपूर है। जो एड्वेंचर पसंद और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी ख़ज़ाने से कम नहीं।

वादी-ए-कश्मीर और गुलमर्ग से भी ख़ूबसूरत है जब्बी तोती
Stop

पुंछ:  क्या आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां अपके दिल-ओ-दिमाग़ को सुकून मिले? या फिर आप एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां लोगों की भीड़ कम और सुकून-ओ-सुकूत ज़्यादा हो? तो आप जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मौजूद जब्बी तोती का रुख़ करें। जब्बी तोती एक ऐसी लुभावनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन जो अपने हैरत-अंगेज़ कर देने वाले क़ुदरती नज़ारों, धार्मिक स्थलों तथा ऐतिहासिक स्थानों से भरपूर है। जो एड्वेंचर पसंद और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी ख़ज़ाने से कम नहीं।

इस शानदार लोकेशन तक पहुँचना ही अपने आप में दिलचस्प और हिम्मत भरा काम है। मंडी सदर से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर, जब्बी तोती कश्मीर की कई मशहूर जगहों से कहीं ज़्यादा ख़ूबसूरत है। यहां पहुंचने के लिए उदय और हरि बुधा से गुज़रने वाले रास्तों का रुख़ किया जा सकता है।  इसके अलावा, सुरनकोट तहसील के रास्ते भी आप यहां पहुंच सकते हैं। ये रास्ता उदय पेरान पंचायत तक जाता हैं, उससे आगे का सफ़र आपको पैदल ही तय करना होगा। हांलाकि, पैदल चलते हुए आप कुदरत के उन अनछुए और अनदेखे नजारों की दीदार करेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे।

टूरिज़्म को ख़्याल में रखते हुए, पुंछ विकास प्राधिकरण और ज़िला प्रशासन इस ख़ूबसूरत जगह को बहतरीन बनाने में लगे हुए हैं। वक़्त-वक़्त पर यहां मेले लगते हैं, जिनमें जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग इलाक़ों से आए कलाकार गूजरी, पहाड़ी, कश्मीरी और उर्दू जबानों में म्यूज़िकल परफॉर्मेंस देते हैं। लोगों के लिए पिकनिक डेस्टिनेशन बन चुके जब्बी तोती में सैलानी घुड़सवारी, क्रिकेट और हाईकिंग का भी मज़ा ज़रूर लेते हैं।

हजारों की तादाद में पहुंचते हैं सैलानी -

जब्बी तोती में हर साल हजारों की तादाद में सैलानी आते हैं और लुत्फ़अंदोज़ होते हैं। रूह को सुकून देने वाला मौसम और आंखों को आराम देने वाले नज़ारे जब्बी तोती की ख़ासियत हैं। मंडी तहसील और सुरनकोट तहसील के बीच पहाड़ियों से घिरी, ख़ूबसूरती से मालामाल, ये जगह अपने अंदर सुरम्य घाटियों और ऊंची पहाड़ियों को समेटे हुए है। जो इसे कुदरत से मोहब्बत करने वालों के लिए स्वर्ग बनाता है। ख़ूबसूरती के मामले में जब्बी तोती गुलमर्ग और वादी-ए-कश्मीर से किसी मामले में कम नहीं है। फिर भी पुंछ का ये ख़ूबसूरत मक़ाम इतने लंबे समय तक सैलानियों की नज़रों से दूर रहा।

सुकून और रोमांच की यात्रा पर निकलें लोगों के लिए जब्बी तोती का सफ़र और उसकी यादें ता-उम्र उनके साथ रहेंगी।

Latest news

Powered by Tomorrow.io