Ladakh: लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

भारत और चीन बॉर्डर पर मौजूद पैंगोंग त्सो झील अपनी ख़ूबसूरती और मौजूदगी की वजह से दुनिया भर में जानी जाती है.

Ladakh: लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
Stop

लद्दाख: लद्दाख अपने ठंडे रेगिस्तान और खू़बसूरत बंजर पहाड़ी नज़ारों के लिए टूरिस्ट्स की सबसे पसंदीद जगहों में से एक है. लद्दाख में मौजूद रेत के टीले, यहां की सूखी ठंड और शानदार झीलें इस एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं. उन्हीं झीलों में से एक है पैंगोंग त्सो झील. भारत और चीन बॉर्डर पर मौजूद पैंगोंग त्सो झील अपनी ख़ूबसूरती और मौजूदगी की वजह से दुनिया भर में जानी जाती है. 
और इस झील से जुड़े ऐसे कई सारे इंटरेस्टिंग फेक्ट्स हैं जिन्हें आम लोग नहीं जानते. तो आईए जानते हैं पैंगोंग झील से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स:-

मशहूर: 

Pangong tso Lake Beautiful Scene, Famous Pangong Lake

लेह की पहाड़ियों के बीचों-बीच मौजूद पैंगोंग झील एक बेहद खू़बसूरत झील है. इसके ख़ूबसूरत नज़ारों को देखने के लिए दुनिया भर के लोग यहां आते हैं. इसी लिए ये दुनिया भर में मशहूर है. 

नज़ारा: 

Pangong tso Lake Beautiful Scene

इस झील का पानी नमकीन है. नमकीन पानी की वजह से ये भारत की चुनिंदा झीलों में से एक है. लद्दाख के साफ-सुथरे आसमान की वजह से झील का नज़ारा देखते ही बनता था. चांदनी रात में झील का नज़ारा आपका मन मोह लेगा. 

सफाई: 

Pangong tso Lake Beautiful Scene, Clear Water, Clean

लगभगर 4500 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद इस झील का पानी और इसके ऊपर का आसमान बेहद साफ है. रात के वक़्त करोड़ों तारों से भरा ये आसमान किसी लाईट शो जैसा लगता है. रात को झील चमचमाती है, एक पल के लिए आपको लगेगा की सारे के सारे तारे झील में उतर आए हों. 

कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग:

Pangong tso Lake, Famous Pangong Lake, 3 idiots Scene

झील की खू़बसूरती और इसके शानदार पानी की वजह से, यहां बहुत सी बॉलीवुड मूवीज़ की शूटिंग हो चुकी है. मशहूर फिल्म '3 इडियट्स' के क्लाईमैक्स सीन की शूटिंग भी यहीं हुई थी. 

ठंड में बर्फबारी: 

Beautiful  Pangong tso Lake, Frozen Pangong,

सर्दियों में ठंड की वजह से ये झील पूरी तरह जम जाती है. झील पर जमी बर्फ, किसी सफेद चादर की तरह नज़र आती है जो बेहद शानदार लगती है.

दो देशों की आर्मी:

Indian Army on Pangong Lake, Pangong tso lake,

135 कि.मी. लंबी इस झील के एक बड़े हिस्से पर चीन का कब्जा है, और दूसरे हिस्से पर इंडियन आर्मी पेहरा देती है. जिसकी वजह से दोनों ही देशों की आर्मी यहां मौजूद रहते हैं.   

आती है टूरिस्ट्स की भीड़:

Tourists on Pangong Tso Lake, Pangong Lake, tourism, Ladakh

पैंगोंगद के क़ुदरती नज़ारों की वजह से यहां हर साल हजारों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं. जिसकी वजह से यहां कुछ सालों से भीड़ लगनी शुरू हो गई है. 
 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io