अमरनाथ यात्रियों को मेडिकल सर्विस देने के लिए एल जी मनोज सिन्हा ने दो नए अस्पतालों का किया उद्घाटन

एल जी ने वर्चुअली मोड के जरिए दो नए बेस अस्पतालों का उद्घाटन किया है। ये 100 बेड वाले दो अस्पताल बालटाल और चंदनवारी में बनाए गए है। इन अस्पतालों को तैयार करने में डीआरडीओं की भूमिका सबसे अहम रही है। डीआरडीओं की इंजीनियरों की रिसर्च टीम ने इन दोनों अस्पतालों को तैयार किया है ताकि यात्रियों को हर संभव स्वास्थ्य सुविआओं की देखभाल की दी जा सके। इन दोनों अस्पताल को रिकॉर्ड 15 दिनों के समय में पूरी तरह से तैयार कर लिया गया था। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाली है और 30 अगस्त को रक्षा बंधन पर समाप्त होगी।

अमरनाथ यात्रियों को मेडिकल सर्विस देने के लिए एल जी मनोज सिन्हा ने दो नए अस्पतालों का किया उद्घाटन
Stop

अमरनाथ यात्रा 2023 : एल जी मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा में कोई चुक न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करके उन्हें निर्देशित किया है। केन्द्र सरकार और जिला इन्तेजामिया 1 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी तरह की कोई दिक्कत किसी भी श्रद्धालु को न आये इसके लिए एल जी ने दो हॉस्पिटलों का उद्घाटन भी किया है।  


एल जी ने वर्चुअली मोड के जरिए दो नए बेस अस्पतालों का उद्घाटन किया है। ये 100 बेड वाले दो अस्पताल बालटाल और चंदनवारी में बनाए गए है। इन अस्पतालों को तैयार करने में डीआरडीओं की भूमिका सबसे अहम रही है। डीआरडीओं की इंजीनियरों की रिसर्च टीम ने इन दोनों अस्पतालों को तैयार किया है ताकि यात्रियों को हर संभव स्वास्थ्य सुविआओं की देखभाल की दी जा सके। इन दोनों अस्पताल को रिकॉर्ड 15 दिनों के समय में पूरी तरह से तैयार कर लिया गया था। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाली है और 30 अगस्त को रक्षा बंधन पर समाप्त होगी।


एलजी ने 15 दिनों के रिकॉर्ड समय में अस्पतालों का निर्माण पूरा करने के लिए डीआरडीओ, सभी संबंधित अधिकारियों, इंजीनियरों और कार्यबल को बधाई देते हुए कहा कि दो बेस कैम्पों  पर परमानेन्ट अस्पतालों के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव मांगा गया है. बेस कैंपों में स्थायी और टिकाऊ स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी ऐसा सरकार का प्रयास है।


एलजी ने इसके लिए पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि डीआरडीओ की निर्मित दो अस्थायी अत्याधुनिक अस्पताल श्री अमरनाथ जी यात्रा के तीर्थयात्रियों और यात्रा प्रबंधन में लगे लोगों को बेहतर और चौबीस घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगे। 


उन्होंने कहा कि अधिकारियों के अनुसार, बालटाल और चंदनवाड़ी अस्पताल सबसे उन्नत इक्वीपमेन्ट, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग ब्लॉक, आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन युक्त वार्ड और ट्राइएज क्षेत्र और सभी महत्वपूर्ण चिकित्सा देखभाल के लिए अन्य आवश्यक सूची से सुसज्जित हैं। 


एल जी, जो अमरनाथ श्राइन बोर्ड के प्रमुख भी हैं, उन्होंने ऑफिसर्स को अस्पतालों और उसके आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के साथ ही कहा कि श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा को अधिक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। 

एलजी मनोज सिन्हा ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से करुणा के साथ लोगों की सेवा करने का आग्रह किया है।  उन्होंने तीर्थयात्रियों और पूरी प्रबंधन टीम के स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की भी कामना की। 
इस उद्घाटन समारोह में एलजी मनोज सिन्हा के साथ, कश्मीर के मंडलायुक्त श्री विजय कुमार बिधूड़ी और डीआरडीओ, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Latest news

Powered by Tomorrow.io