Places To Visit In Ladakh: लद्दाख के ये चार 4 टूरिस्ट प्लेसिज़ हैं काफी फेमस, जाने पूरी डिटेल

लद्दाख की नुब्रा वैली, पांगोंग झील, लेह, नुब्रा घाटी और कारगिल जैसे टूरिस्ट प्लेसिज़ दुनिया भर में मशहूर हैं. लद्दाख जाने वाला हर एक टूरिस्ट इन चार जगहों पर ज़रूर जाते हैं.

Places To Visit In Ladakh: लद्दाख  के ये चार 4 टूरिस्ट प्लेसिज़ हैं काफी फेमस, जाने पूरी डिटेल
Stop

लेह: हिमालय के पहाड़ों में मौजूद लद्दाख भारत का एक ख़ूबसूरत पहाड़ी राज्य है. लद्दाख अपनी अनोखी संस्कृति, कुदरत के नायाब नज़ारों और ख़ूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है. लद्दाख में मौजूद हिल स्टेशन और ग्लेशियर टूरिस्ट्स की पसंदीदा जगहों में से एक है. लद्दाख को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का घर भी कहा जाता है. लद्दाख की नुब्रा वैली, पांगोंग झील, लेह, नुब्रा घाटी और कारगिल जैसे टूरिस्ट प्लेसिज़ दुनिया भर में मशहूर हैं. लद्दाख जाने वाला हर एक टूरिस्ट इन चार जगहों पर ज़रूर जाते हैं. 

नुब्रा वैली (Nubra Valley)

चॉकलेट बॉक्स ऑफ लद्दाख के नाम से मशहूर नुब्रा वैली लद्दाख की एक बेहद ही खूबसूरत घाटी है. भारत और चीन के बॉर्डर से 150 कि.मी. दूर ये घाटी कारगिल और लेह शहर के बीच मौजूद है. नुब्रा वैली अपने कुदरती हुस्न, ख़ूबसूरत बागीचों और बर्फीले पहाड़ों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. श्योक और हिस्पा नदी के संगम पर मौजूद ये एक बड़ी वैली है. घाटी में मौजूद बौद्ध मोनेस्ट्रीज़, धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक धरोहरों पर जाकर आप यहां की लोकल लाइफस्टाइल और संस्कृति का बेहतरीन तज़ुर्बा हासिल कर सकते हैं. यहां आने वाले ज़्यादातर टूरिस्ट ट्रेकिंग, स्नो लीप, बैकपैकिंग और बाइकिंग का लुत्फ उठाते हैं. गर्मियों में नुब्रा वैली का नज़ारा देखते ही बनता है. 

पैंगोंग झील (Pangong Lake)

लद्दाख में मौजूद रेत के टीले, यहां की सूखी ठंड और शानदार झीलें इस एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं. उन्हीं झीलों में से एक है पैंगोंग त्सो झील. भारत और चीन बॉर्डर पर मौजूद पैंगोंग त्सो झील अपनी ख़ूबसूरती की वजह से दुनिया भर में जानी जाती है. ये अपने नीले पानी और बेहद साफ पानी के लिए मशहूर है. रात के वक़्त करोड़ों तारों से भरा ये आसमान किसी लाईट शो जैसा लगता है. सर्दियों में ठंड की वजह से ये झील पूरी तरह जम जाती है. झील पर जमी बर्फ, किसी सफेद चादर की तरह नज़र आती है जो बेहद शानदार लगती है. झील की खू़बसूरती और इसके शानदार पानी की वजह से, यहां बहुत सी बॉलीवुड मूवीज़ की शूटिंग हो चुकी है. मशहूर फिल्म '3 इडियट्स' के क्लाईमैक्स सीन की शूटिंग भी यहीं हुई थी. 

लेह (Leh)

भारत के सबसे उत्तरी राज्य लद्दाख में मौजूद है एक बेहद शांत और खू़बसूरत शहर लेह. खू़बसूरत पहाड़ों से घिरा और कुदरती नज़ारों से लबालब लेह टूरिस्ट्स की पहली पसंद है. लद्दाख आने वाला हर एक शख़्स लेह जरूर घूमने आता है. लेह अपनी सांस्कृतिक धरोहरों, बाज़ारों, बौद्ध मोनास्ट्रीज़ और धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर है. लेह की कुदरती ख़ूबसूरती और  सांस्कृतिक सौंदर्य टूरिस्ट्स को अपनी तरफ खींचकर ले ही आती है.

कारगिल (Kargil)

कारगिल लद्दाख का एक अहम शहर है. लद्दाख के बाकि शानदार टूरिस्ट प्लेसिज़ से इतर कारगिल अपने इतिहास के लिए काफी मशहूर है. साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई कारगिल वॉर, लोगों के लिए यह एक कारगिल ऐतिहासिक स्थल बन गया है. कारगिल वैली अपने कुदरती नज़ारों, ख़ूबसूरत बर्फीले पहाड़ों और चमकदार नदीयों के लिए भी जाना जाता है. लद्दाख के बाकि इलाकों की ही तरह ये भी बौध मोनेस्ट्रीज़ का घर है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io